द फॉलोअप नेशनल डेस्क
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए लेडी डॉक्टर से रेप और फिर हत्या मामले की आंच अब देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गयी है। मामले की सीबीआई जांच को लेकर आज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जांच पूरी करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि ऐसा नहीं होने पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इसके लिए देशभर के अहम मेडिकल संस्थानों से संपर्क किया जा रहा है।
आईएमए के अधिकारी ने मीडिया को बताया, "हम मांग करते हैं कि पुलिस अधिकारी 48 घंटे के भीतर और सटीकता से कार्रवाई करें, अन्यथा हमको देशव्यापी कार्रवाई शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। एक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील जांच की जरूरत है। दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया जाता है। इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा। भारत का पूरा चिकित्सा समुदाय इस क्रूर हत्या से स्तब्ध है।''